मुज़फ्फरपुर में आज फिर मिले कोरोना के 53 नए पॉजिटिव केस, जिले में कोरोना के आंकड़े हुए 9052
मुज़फ़्फ़रपुर । मुज़फ्फरपुर में आज फिर से मिले है कोरोना के 53 नए पॉजिटिव केस भी जिला में बढ़ा संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9052 हो गया है वही कोरोना के आज ठीक होने वाले मरीज की संख्या हुई 56।वही जिला में अब तक 47 मरीज के कोरोना से हुआ है मौत।वह जिला में कोरोना के एक्टिव केस 459 अब तक है।जिला की प्रशासन ने देर शाम को जारी की है रिपोर्ट।आपको बता दें कि जिले में कोरोना के मामले में कमी आई है और रिकवरी रेट में भी बहुत ही ज्यादा सुधार हुआ है।कोरोना के मामले जिला में अब भी एक्टिव केस की संख्या 459 अब तक के है।जिला के आज 9052 कोविड 19 के ही सैम्पल लिया गया था जिसमे की कुल आज कोविड के 53 पॉजिटिव केस सामने आया है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार