प्रवासी मजदूरों की सेवा में अहम भूमिका निभा रहीं लोकगायिका रीना मेहता


पटना । कोरोना के इस महामारी के संकट में एक से एक समाजसेवियों ने जहां तक बन पाया उतना सेवा जारी रखा हैं। इस बीच कई ऐसे समाज सेवी भी हैं जो सेवा किए पर उनके कार्यों के बारें में जानकारी लोगों के बीच नहीं । कोरोना इस विपत समय में आकाशवाणी पटना की भोजपुरी लोकगायिका रीना मेहता लगातार प्रवासी मजदूरों के सेवा में भोजन जुटाने में लगी हैं । ये लगातर कई दिनों से अपने घर पर ही भोजन बना कर प्रवासी मजदूरों के बीच बांटने का काम किया हैं । समाज सेवा के इस नेक कार्य को स्वराज भारत लाइव आभार प्रकट करता है ।

