नेशनल पावर ग्रिड में घुसा बाढ़ का पानी, 12 जिलों में बिजली आपूर्ति ठप

दरभंगा : बिहार के कई जिलों में बाढ़ का तांडव जारी है। अब यह बाढ़ का पानी दरभंगा में स्थिति नेशनल पावर ग्रिड में घुस गया है। जिसके कारण करीब 12 जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

नेशनल पावर ग्रिड बहादुरपुर प्रखंड के देकुली गांव स्थित है। इसका संचालन दरभंगा-मोतिहारी ट्रांसमिशन कंपनी नाम से होता है। ग्रिड में पानी भर जाने से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, लोकही, मोतीपुर और समस्तीपुर पावर ग्रिड में 400 केवीए पावर सप्लाइ पूरी तरह ठप हो गयी है। बिजली आपूर्ति ठप होने से दरभंगा, सारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है। इस ग्रिड में बताया जाता है कि भूटान से किशनगंज होते हुए दरभंगा पावर ग्रिड में बिजली पहुंचती है। फिर यहां से 220 केवी के करीब आधा दर्जन ग्रिड को बिजली आपूर्ति की जाती है।

बताया जा रहा है कि इस ग्रिड में 22 जुलाई से पानी घुसना शुरू हुआ था। जो बढ़ता गया। अब ग्रिड में करीब चार फीट पानी भर गया है। कई मशीनें डूब गई है। बताया जा रहा है कि इसको ठीक करने में करीब तीन माह का वक्त लग सकता है। इसके बारे में इंचार्ज ने बताया कि पानी काफी बढ़ जाने के कारण बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares