गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा आज शहर के ही विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।बता दें कि इस फ्लैग मार्च में अभियान एसपी एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार,नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के साथ ही एसटीएफ टीम और क्यूआरटी टीम समेत कई थानों की पुलिस टीम शामिल हुई।


बता दें कि यह फ्लैग मार्च शहर के नगर थाना से निकलकर के तिलक मैदान रोड सरैयागंज टावर बनारस बैंक चौक, पक्की सराय चौक, जेल चौक, बीएम 6, खादी भंडार चौक, अमर सिनेमा रोड, पानी टंकी चौक, मिठनपुरा, अघोरिया बाज़ार, माड़ीपुर चौक से लेकर कई इलाकों में निकली।गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा राज्य की गृह विभाग के मिले हुए आदेश के पालन को लेकर के फ्लैग मार्च को निकाला गया है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार