मोहनिया पहुंची प्रथम महिला 2018 बैच की आईएएस अमृषा बैंस, अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यभार संभाला


कैमूर । कैमूर मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे प्रथम महिला अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यभार संभालने पहुंची 2018 बैच के आईएएस अमृषा बैंस को कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के साथ शिष्टाचार भेंटवार्ता की इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मी से परिचय लिया, साथ ही अपने पिछले कार्यकाल के बारे में प्रकाश डाली।


आपको बता दें कि 2018 बैच की आईएएस होने के बावजूद भी बिहार संवर्ग भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी रविवार को सरकार के अपर सचिव कन्हैया साह द्वारा पत्र जारी किया गया है कि अमृषा बैंस इसके पहले वैशाली जिला के सहायक समाहर्ता के रूप में कार्यरत रही हैं। यह वर्ष 2018 के भारतीय प्रशासनिक सेवा की पदाधिकारी है। वही से कैमूर मोहनिया जैसे पावन धरती पर आगमन हुआ। पद पर आकर अपना योगदान दी जिसके बाद मुझे मोहनिया कैमूर के पावन धरती पर पद के साथ- नियुक्त किया गया। यहां नियुक्त किए जाने के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर अपना कार्य कर रहे अब नवागत पटना नियुक्त किए गए। बताते चलें कि अमृषा बैंस पहले से ही आईएएस अधिकारी है जिन्होंने अपना योगदान देते समय अपनी प्राथमिकताओं के बारे में ज्यादा ना बोलते हुए उन्होंने कहा कि अनुमंडल कार्यालय में अमन चैन और शांति तथा ला एंड आर्डर का कड़ाई से पालन करना और कराना ही मेरा पहला और आखिरी कर्तव्य होगा।
रिपोर्ट – विवेक सिन्हा