रुई गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

नालन्दा (बिहार)- हरनौत प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड मोड़ के निकट जागृति कॉम्पलेक्स में स्थित रुई गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते करीब पांच लाख के सामान स्वाहा हो गये। इसके अलावा अगल-बगल के प्रतिष्ठानों में भी हजारों रुपये के सामान आग से बर्बाद हो गये। मौके पर सूचना के बाद पहले वेना, फिर चंडी थाने से अग्निशमन वाहन आने पर आग पर काबू किया जा सका। इस दौरान हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, वेना थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौजूद थे। जबकि, यहां से गुजरने के क्रम में एसपी नीलेश कुमार ने भी रुककर घटना की जानकारी ली।

रुई गोदाम संचालक विनय साव उर्फ बमबम ने बताया कि कोरोनाबंदी में कारोबार लगभग बंद था। यहां करीब डेढ़ लाख के रुई के गठ्ठर, सत्तर हजार के करीब कपड़े के बंडल, चालीस हजार की रुई धुनाई मशीन व एक डीजल इंजन था। इसके अलावा गोदाम बनाने में करीब डेढ़ लाख खर्च हुए थे।

घटना बिजली के तार में शॉट से निकली चिंगारी से हुई। रुई ने आग पकड़ ली। आसमान में काले धूएं के गुबार उठने के बाद लोग उस ओर दौड़े। तब तक आग पूरी फैल चुकी थी।
इस दौरान अग्निशमन वाहन बुलाने पर पता चला कि हरनौत थाने का अग्निशमन वाहन कुछ दिनों से खराब है। वेना थाने से मंगाये गये वाहन में पानी तुरत खत्म हो गया। पानी कम रहने और भीड़ का गुस्सा देखकर वाहन चालक थर-थर कांपने लगा। लोगों को दो वर्ष पहले बस अग्निकांड की याद आ गई। इस दौरान अगल-बगल के घरों से पाइप लगाकर पानी का इंतजाम किया गया। हालांकि, तब तक चंडी थाने का अग्निशमन वाहन भी पहुंच गया। बाद में बिहारशरीफ से दमकल वाहन भी आया। तब तक आग पर काबू किया जा चुका था।

इस घटना में रुई गोदाम की संपत्ति का नुकसान तो हुआ ही। साथ में प्रतिष्ठान की छत्त की पानी टंकी भी आग की लपट से बेकार हो गई। बगल में फल दुकानदार जितेंद्र कुमार का 17 घौंद केला भी खराब हो गया। अग्निकांड के पीड़ितों ने मुआवजा के लिए पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares