फिल्म ‘दृश्यम’ के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, हैदराबाद के अस्पताल में थे भर्ती
‘दृश्यम’, ‘मुंबई मेरी जान’ के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन 50 वर्ष की आयु में हो गया है. इस संबंध में एआईजी अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि आज शाम 4:24 बजे निशिकांत कामत का निधन हो गया.
वह पिछले 2 साल से लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर दुख जताया. वह 31 जुलाई से हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. वह लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे थे.
सुपरहिट फिल्म दृश्यम में काम करने वाले अजय देवगन ने उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि मेरा उनसे नाता केवल दृश्यम तक सीमित नहीं था. ये संबंध उससे भी बढ़कर था. वह हमेशाा मुस्कुराने वाले बेहद प्रतिभाशाली कलाकार थे. वह बहुत जल्दी चले गए.