फतुहा से पुनः डॉ रामानंद यादव को प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में हर्ष
फतुहा । विधायक डॉ० रामानन्द यादव जी को फतुहा विधान सभा से राजद पार्टी का (सिम्बाॅल) चुनाव चिन्ह मिला। फतुहा की सारी जनता में इस ख़बर से खुशी की लहर दौड़ गई है और राजद कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार विकास पुरुष डॉ० रामानन्द यादव को फतुहा विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजेंगे। राजद कार्यकर्ता मुन्ना यादव, ओम प्रकाश चौटाला,अरविन्द्र जवाहर, विजय कुमार, यादव, मनोज कुमार, डॉ० गोपाल प्रसाद, संजय कुमार सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजुद थे |
कुमार सुजीत की रिपोर्ट