भ्रष्टाचार के खिलाफ लोक चेतना दल का आमरण अनशन आज से शुरू
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में लोक चेतना दल द्वारा मड़वन प्रखंड के शुभंकरपुर पंचायत भवन में पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के ही मुद्दे को लेकर लोक चेतना दल के द्वारा आज से आमरण अनशन प्रारंभ किया गया।लोक चेतना दल की प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी के द्वारा आज इसमे अनशनकारी को माला पहनाकर अनशन प्रारंभ किया गया है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शुभंकरपुर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार के संबंध में व्यापक चर्चा की और कहा कि हमारी पार्टी लोक चेतना दल अब हर स्तर पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
बताया कि शुभंकरपुर पंचायत में आवास सहायक के द्वारा अवैध वसूली करने का ही साक्षी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया बार-बार अनुरोध किया गया था। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई, इससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत में फैले भ्रष्टाचार केवल पंचायत का भ्रष्टाचार नहीं बल्कि प्रखंड जिला एवं राज्य भ्रष्टाचार का यह बड़ा कारण है। यदि पदाधिकारी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई को नहीं करेंगे तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा।
इस मौके पर रंजीत कुमार निषाद जिला उपाध्यक्ष,आनंद कुमार झा जिला महासचिव नागेश्वर राय,सुनील कुमार, विकास कुमार,बच्ची देवी, मिथलेश देवी,पूनम देवी और पिंकी देवी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट