पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की मौत के बाद परिजनों का फूटा आक्रोश, किया थाने पर शव को रख कर हंगामा
मुजफ्फरपुर । दरभंगा पुलिस की पिटाई से मुजफ्फरपुर जिला के एक ऑटो चालक की मौत के बाद दिनभर हाई वोल्टेज परिजनों ने थाने मेंं शव को रख कर हंगामा।दरभंगा के एसएसपी ने किया पिटाई मामले का खंडन।कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक युवक को दरभंगा पुलिस ने बीते दिनों किया था लूट मामले में गिरफ्तार,परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से हुई है पंकज महतो की मौत।
दरअसल पिकअप की लूट के मामले में दरभंगा के सिमरी थाने की पुलिस ने पंकज महतो को पूछताछ के लिए दरभंगा ले गयी थी। और इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिस पर सिमरी थाने की पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया और वहां हालात खराब होता देख उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले कर आ गए। जहां शुक्रवार को ही पंकज की मौत हो गई। पंकज की मौत की जानकारी मिलते ही कुढ़नी गांव के लोग आक्रोशित हो गए और सैंकड़ो की संख्या में कुढ़नी के ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव कर किया हंगामा। और मामले में दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ में कर रहे करवाई की मांग।
रिपोर्ट – विशाल कुमार