मुजफ्फरपुर शहर में जलजमाव के विरोध में फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर शहर में ही बारिश के बाद जलजमाव की समस्याओं से नाराज होकर लोगो का आक्रोश अब तेज हो गया है।समस्या को झेल रहे शहर में बीते दिनों ही माड़ीपुर के वार्ड न 8 के लोगो ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया था अब आज मिठनपुरा क्षेत्र के ही कालीबाड़ी रोड को स्थानीय लोगों ने जाम कर किया प्रदर्शन और व आगजनी कर जताई है नाराजगी बता दें कि जलजमाव की गहराती हुई समस्या को लेकर लोग अब सड़को पर आने लग गए हैं निगम के स्थानीय पार्षद के साथ ही निगम के खिलाफ जमकर किया गया है प्रदर्शन इसके कारण ही आवागमन ठप हो गया है।
गौरतलब है कि बारिश के बाद जलजमाव के साथ उफनती नाली का पानी सड़कों पा आ जाता है और नालियों के पानी जमा रहने के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ा रहा है स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने नगर निगम प्रशासन और स्थानीय पार्षद के खिलाफ में जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि वे सभी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है लेकिन फिर भी निगम उनकी सुध तक नहीं ले रहा है जिसके कारण आज जाम लगया गया है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार