Energy Conservation Day 2020 : ऊर्जा संरक्षण दिवस 2020

भारत में हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। भारत ने साल 2001 में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 लागू किया था। इस अधिनियाम में ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्त्रोतों को इस्तेमाल में लाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करना, पारंपरिक स्त्रोतों के संरक्षण के लिए नियम बनाना आदि शामिल था।

भारत में गैर पांरपरिक ऊर्जा स्त्रोतों की उपलब्धता

भारत एक ऐसा देश है जहां पूरे साल सौर्य ऊर्जा और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में साल भर में लगभग 300 दिनों तक तेज धूप खिली रहती है। भारत भाग्यशाली है कि सौर ऊर्जा के लिए खिली धूप, जेट्रोफा के लिए उपलब्ध भूमि, परमाणु ऊर्जा के लिए थोरियम का अथाह भंडार तथा पवन ऊर्जा के लिए लंबा समुद्री किनारा उसके पास नैसर्गिक संसाधन के तौर पर उपलब्ध है. जरूरत है तो बस उचित प्रौद्योगिकी का विकास तथा संसाधनों का दोहन करने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares