एलिट की अनोखी शुरुआत, वीडियो-लेक्चर के साथ छात्रों का लाइव-डिस्कसन

पटना । देशभर में लॉकडॉन के कारण अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित छात्र-छात्राओं की हरसंभव सहायता को तत्पर बिहार के प्रतिष्ठित-संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट ने एक अनोखी शुरुआत की है, जिसमें छात्र-छात्राओं को विषयों का वीडियो-लेक्चर के साथ-साथ उनका लाइव-डिस्कसन भी किया जाता है।

इंजीनियरिंग और मेडिकल-शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के रिजल्ट में अपनी अतुलनीय-भूमिका रखने वाले एलिट संस्थान ने समय-समय पर छात्र छात्राओं के लिये अनोखी पहल की है, जिसका परिणाम है कि राज्य के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुये एलिट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने कहा कि वीडियो-लेक्चर की सहायता से बच्चे प्रत्येक टॉपिक को बड़े आसानी से समझ रहे हैं, वहीं लाइव-डिस्कसन में बच्चों का रीविजन और पढ़ाई के दौरान आने वाली दिक्कतों को ठीक किया जाता है।

इतनी लंबी अवधि के लॉकडॉन के कारण छात्रों में आत्मविश्वास की कमी, मानसिक-अस्थिरता और एकाग्रता का अभाव देखने को मिल रहा है। बच्चों के अंदर पढ़ाई और लक्ष्य के प्रति उत्साह को बनाये रखने के लिये एलिट इंस्टिट्यूट के इस अभिनव-प्रयास को लेकर अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।

रिपोर्ट – विवेक कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares