हिमाचल में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप, चंबा में डोली धरती
Earthquake for the second time in 24 hours in Himachal, Doli land in Chamba


हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फिर से भूकंप आया है. यहां लगातार दूसरे दिन धरती हिली है. मंगलवार को 12 बजकर 34 मिनट पर भूकंप आया है और रिक्टर स्केल पर 3.5 थी. इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है.
Report : Md. Sajid Sulemani