अमर शहीद खुदीरामबोस स्मारक स्थल पर अगवा नाबालिग लड़की की सकुशल वापसी के लिए डाॅ० शिवप्रिय का तीसरे दिन भी है अनशन जारी


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर के दीघरा से अपहृत नाबालिग लड़की की सकुशल वापसी वापसी के लिए तीसरे दिन भी शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर डाॅ शिवप्रिय का अनशन जारी रहा।अनशन के समर्थन में आज यहां दिनभर बड़ी संख्या में राजनीतिक सामाजिक के साथ ही कार्यकर्ताओं, छात्र-नौजवानों व नागरिकों के भी यहां पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।सबों ने एक स्वर में अपहृत बच्ची की सकुशल वापसी की गारंटी की मांग पर जोर दिया।


इस दौरान ही उन्होंने चिंता जाहिर की कि कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक कोई भी यहां अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।अनशन के स्थल पर एक प्रस्ताव पारित कर अनशन पर बैठे डाॅ० शिवप्रिय की सुरक्षा की व्यवस्था करने तथा उनके मेडिकल चेकअप की मांग प्रशासन से की गई।आपको बता दें कि बढ़ते अपराध से भय व्याप्त है लेकिन राज्य की सरकार इसके प्रति लापरवाह बनी हुई है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार