पीएमसीएच में डॉक्टर निधि ठाकुर ने यूपीएससी एक्जाम में मारी बाजी, परिवार में खुशी की लहर

पटना : यूपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ।इस एक्जाम में बिहार के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में कामयाबी हासिल की है। टॉप 100 रैंक में बिहार के कई लोग आ चुके हैं। भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को सिविल सेवा की परीक्षा में 19वां रैंक हासिल हुआ है। वहीं, गोपालगंज के मीरगंज थाना के प्रमाणपट्टी के रहनेवाले प्रदीप सिंह को देशभर में 26वां रैंक हासिल हुआ है। वहीं देशभर में 52वां रैंक लानेवाले ओम कांत ठाकुर समस्तीपुर के रहनेवाले हैं। 53 वां रैंक सारण के लहलादपुर प्रखंड के सेंदुआर के आशीष कुमार को हासिल हुआ है, जबकि 54 वें रैंक पर मुकुंद कुमार भी मधुबनी के हैं। पटना के राजीव नगर के रहनेवाले प्रियांक किशोर को 61वां रैंक हासिल हुआ है। सारण के जलालपुर कोठयां की दिव्या शक्ति को 79वां रैंक हासिल हुआ है। बक्सर के अंशुमन राज को 107 वां और समस्तीपुर के सत्यम को 169वां रैंक हासिल हुआ है।

PMCH की चिकित्सक ने मारी बाजी

पीएमसीएच की एक चिकित्सक निधि ठाकुर ने यूपीएससी एक्जाम में बाजी मारी है।उसे 180 वां रैंक आया है। पेशे से चिकित्सक निधि वर्तमान में पीएमसीएच के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सिनियर रेजिडेंट हैं।निधि ठाकुर ने डीएमएमसीएच से एमबीबीएस किया और गोल्ड मेडिलिस्ट रहीं और पीएमसीएच से एमडी की हैं। निधि के पिता अजय कुमार ठाकुर बिहार प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड ऑफिसर हैं।निधि का पैतृक गांव खगड़िया जिला के शिरनिया है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता का श्रेय पूरे परिवार और गुरूजनों को दिया है।निधि की सफलता से पूरे परिवार और इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares