टलेगा पंचायत चुनाव कई जिलों के डीएम ने सीएम के साथ बैठक में उठायी मांग, जल्द होगा फैसला
DM of many panchayat elections raised in CM meeting with CM, demand will be decided soon


पटना : बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव पर ग्रहण लग गया है. कोरोना के कहर के बीच पंचायत चुनाव को टालने की मांग उठने लगी है. कोरोना को लेकर नीतीश कुमार की हाईलेवल मीटिंग में कई जिलाधिकारियों ने पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की.


नीतीश कुमार ने रविवार को पूरे दिन सूबे में कोरोना के हालात को लेकर चर्चा की. हालांकि बैठक में कोरोना का प्रसार रोकने औऱ इलाज की व्यवस्था करने पर ज्यादा चर्चा हुई लेकिन पंचायत चुनाव का मामला भी उठा. वैसे सरकार ने पंचायत चुनाव पर बाद में चर्चा करने की बात कही है. लेकिन संभावना यही है कि कोरोना के कहर को देखते हुए पंचायत चुनाव टाला जायेगा.