रौनियार जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष ,महामंत्री ने फराया तिरंगा
District President, General Minister hoisted the tricolor in Rauniyar District Office


गया । गया में 72 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयी गोदाम राधा कृष्ण मंदिर के पास रौनियार अध्यक्ष राजु गुप्ता ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय रौनियार महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता,राहुल महाजन,अशोक गुप्ता,महिला पदाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
रिपोर्ट – धीरज गुप्ता