सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया निरक्षण


Bhagalpur : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंचे, और बन रहे वाक वे, ओपन स्टेडियम, जिम, चिल्ड्रन पार्क, खेल मैदान सहित सभी कार्यों का मुआयना किया, इस दौरान जिला अधिकारी ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का दिशा निर्देश भी दिया, निरीक्षण के दौरान डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ आशीष नारायण सहित स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया है ,जबकि पत्रकारों के द्वारा सैंडिस कंपाउंड में चल रहे कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद ,इसके जांच को लेकर एनआईटी पटना को सैंपल भेजे जाने के रिपोर्ट के बाबत पूछे जाने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि उन्हें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है ज्यादा जानकारी मिलने पर वह मीडिया को इसके बाबत बताएंगे।
रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह