जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने की कंटेन्मेंट ज़ोन और मास्क पहनो अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए गए निर्देश


मुजफ्फरपुर । जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कंटेनमेंट जोन तथा मास्क पहनो अभियान को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई, जिसमे जिले के एसएसपी जयंत कांत के साथ अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के साथ कंटेनमेंट जोन से संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन पर फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ संबंधित एसडीपीओ को निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए।डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से ही अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर सघन चेकिंग अभियान को गति दें।


उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क पर गुजरने वाले व्यक्तियों एवं दुकानों में दुकानदारों और ग्राहकों की जांच की जाए,पब्लिक ट्रांसपोर्ट,बस स्टैंड,टैंपू इत्यादि की भी सघन जांच की जाए।कंटेनमेंट जोन के साथ जोन के बाहर भी मास्क पहनो अभियान को तेज करें।जिलाधिकारी ने ये कहा कि किसी भी स्तर पर मास्क पहने को लेकर शिथिलता न बरती जाए व इसे अब एक अभियान के रूप में चलाया जाए।उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहने वालों से जुर्माना वसूलते हुए अनिवार्य रूप से उन्हें मास्क को भी उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए मास्क नहीं पहने वाले के प्रति सख्ती बरती जाए।
Report – Vishal Kumar