सहरसा के नए प्रेक्षा गृह सभागार में जिला स्तरीय स्वीप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन


सहरसा । सहरसा जिले के नए प्रेक्षा गृह सभागार में जिला स्तरीय स्वीप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, स्वीप प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में मतदानों को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाना तथा मतदान में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कराना।

इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले के जितने भी स्टेकहोल्डर्स है शिक्षा विभाग,आईसीडीएस, जीविका सभी को आज ओरिईंट किया गया है कि मतदाता जागरूकता एक अहम रोल प्ले करता है निर्वाचन प्रक्रिया में। इसी उद्देश्य के साथ सभी लोग काम करेंगे। और उन्होंने कहा स्वीप से संबंधित आज जिले का एक लोगो भी लांच किया गया है इस लोगों के माध्यम से व्यापक रूप से जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। इस लोगो में सहरसा के ऐतिहासिक मत्स्यगंधा झील को डिसप्ले किया गया है और अन्य कई माध्यमों से मतदान के प्रति लोगों में जन जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंड से आए हुए आईसीडीएस कर्मी, जीविका दीदी, शिक्षा विभाग के कर्मी समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट – अमन कुमार