कल्याणपुर के जितवारिया में बाढ़ से प्रभावित विस्थापितों में राहत सामग्री वितरित
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत जितवारिया पंचायत के लक्ष्यरामपुर में मुंबई की प्रोजेक्ट उद्गम पार्वती सुनील के दिशा निर्देश पर बाढ़ से प्रभावित विस्थापित 105 परिवारों के बीच 1 महीने का राशन वितरित की गई जिसमें 31 केजी अनाज एवं 10 घरेलू उपयोग के अन्य सामान उपलब्ध कराई गई है जिसका नेतृत्व मो० तनवीर इकबाल ने की वहीं सहयोगी में मो० परवेज, मो० तबरेज, मो० तय्यब, मो० नूर शरीफ, प्रदीप कुमार, राज कुमार, मो एजाज आदि ने सहयोग कर हर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत मुहैया कराई है। वही प्रोजेक्ट उद्गम पार्वती सुनील ने कार्यकर्ताओं को नए क्षेत्र बाढ़ से तबाही झेल रहे नए इलाके के लोग को चिन्हित कर राहत वितरण करने का निदेश दिया।वही दूरभाष पर पार्वती सुनील ने बताया की कविन19 के तहत बिहार के कटिहार जिले में मेरे ट्रस्ट के द्वारा सराहनीय कार्य की गई थी।
रिपोर्ट – दीपक कुमार