धस रही है सिकंदरपुर मरीन डराइव की सड़क,सरकारी उदासीनता के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर शहर की ओर जाने वाली करोड़ो रूपये की लागत से बनी हुई सिकंदरपुर मरीन डराइव की सड़क अब जानलेवा हो चुकी है।
बता दें कि बारिश में सड़क के नीचे की मिट्टी धस गयी है और अब स्थिति यह है कि सड़क अब कभी भी धंस सकती है।शहर के झील का खूबसूरत नजारा दीखाने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क से रोज सैकड़ों बड़ी वाहन के साथ ही हज़ारों कार,बाइक्स और पैदल यात्री गुजरते हैं और अब बीते कुछ दिनों से इस सड़क पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है अब अगर समय रहते इसपे ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है बड़ा हादसा।
आपको यह बता दें कि जिला के मुज़फ्फरपुर स्मार्ट सिटी की योजना में यह अति महत्वपूर्ण सड़क को और भी ज्यादा संवारे जाने के साथ साथ ही बेहतर किया जाने के लिए कई फण्ड भी जारी किया जा चुका है और काम किया जाने की क़वायद भी होने को राह रह कर रुक रही है।
रिपोर्ट- विशाल कुमार, मुज़फ्फरपुर