बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद सहरसा में भाड़ी मात्रा में शराब बरामद


सहरसा । बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नही ले रहा हालांकि पुलिस व उत्पाद विभाग ऐसे धंधेबाजों पर करवाई भी कर रही है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल स्थित कैलाशपुरी मुहल्ले की है जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एक घर मे छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में शराब और बियर बरामद किया है।


वहीं मौके से एक ई रिक्शा, एक बाइक जप्त करते हुए तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद की कुल मात्रा एक हजार सोलह लीटर बताई जाती है जिनमे तेईस लीटर बियर भी शामिल है। गिरफ्तार शराब कारोबारियों के नाम उपेंद्र चौधरी, चन्द्रमोहन कुमार एवं चाँद कुमार बताए जाते हैं। इस बाबत उत्पाद अधीक्षिका स्मिता प्रीतम ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर शराब कारोबारी द्वारा शराब के भण्डारण करने की गुप्त सूचना मिली थी इसी आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। फिलहाल उत्पाद विभाग उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट – अमन कुमार