दरभंगा में दंत चिकित्सक संघ की बैठक आयोजित, चिकित्सकों ने सरकार के समक्ष रखी अपनी समस्या

दरभंगा | रविवार को दरभंगा में बिहार दंत चिकित्सक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई।संघ की जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए दंत चिकित्सकों की बहाली के सम्बंध में विशेष रूप से चर्चा हुई।समारोह के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से दंत चिकित्सकों की वर्तमान स्थिति को रूबरू करने का प्रयत्न किया।परंतु किसी कारणवश नहीं हो पाया।फिर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एलबी सिंह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दंत चिकित्सकों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया।राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी को दंत चिकित्सकों की बहाली कर दूर करने की बात भी उनसे कही गई।डॉ चौहान ने माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा।प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सौरभ कुमार ने एलबी सिंह से आग्रह किया कि चिकित्सकों की कमी को देखते हुए अन्य राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब,मध्य प्रदेश,कर्णाटक की तर्ज पर बिहार में भी दंत चिकित्सकों की सेवा ली जाए।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ अर्चना झा ने कहा कि बिहार में दंत चिकित्सकों की बेरोजगारी में प्रत्येक वर्ष वृद्धि हो रही है।

सरकार को चाहिए कि इस पर विशेष रूप से ध्यान दें।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव डॉ अनवार अशरफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एलबी सिंह से कहा कि बिहार में 8500 दंत चिकित्सक रजिस्टर्ड हैं,जिसमें सिर्फ 600 कार्यरत हैं,बाकी 7900 बेरोजगार हैं। बिहार में 12 करोड़ की आबादी पर सिर्फ 700 सैंक्शन सीट है।उन्होंने सैंक्शन सीट को 700 से 3800 करने का आग्रह किया।वहीं प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर दिव्या झा ने कहा कि हमेशा दंत चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है। एलबी सिंह ने संघ के सभी प्रतिनिधियों की बातों को काफी ध्यान से सुना और उन्होंने आश्वासन दिया की दंत चिकित्सकों के साथ पूर्ण रूप से न्याय नहीं हो पाया है परंतु अब ऐसा नहीं होगा।आने वाले समय में दंत चिकित्सकों को उचित न्याय अवश्य मिलेगा तथा दंत चिकित्सकों की वर्तमान स्थिति को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा।

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares