मुज़फ़्फ़रपुर LS कॉलेज में ड्यूक हॉस्टल खोलवाने को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की मांग हुआ पूरी, SDM पूर्वी ने खोलने का दिया आदेश


मिली जानकारी के अनुसार आप को बता दें कि लंगट सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित ड्यूक हॉस्टल को खोलवाने के लिए बीती रात से छात्र धरने पर बैठे थे, जिसके बाद आज पूर्वी SDM कुंदन कुमार और नगर DSP रामनरेश पासवान ने अपने दल बल के साथ जाकर छात्रों से वार्तालाप करते हुए SDM पुर्वी कुंदन कुमार ने हॉस्टल खोलने का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हो गया।
अरविंद अकेला मुज़फ़्फ़रपुर