नोनाई नदी पर पुल की मांग, अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र


नालंदा (बिहार) – हरनौत प्रखंड की पाकड़ पंचायत के मोहनखंधा गांव से गुजरी नोनाई नदी पर पुल निर्माण की मांग काफी पुरानी है। बरसात के दिनों में नदी में पानी आने से पार की खेती करना मुश्किल हो जाती है। जबकि, अन्य गांवों से भी इसका संपर्क भंग हो जाता हैै।


जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रविकान्त कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्हें बताया है कि उनके राजनैतिक उभार के दिनों से नदी पर पुल की मांग बहुप्रतीक्षित है। इस पर तत्काल निर्णय की आवश्यकता है।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद