मुज़फ़्फ़रपुर में एक व्यक्ति ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या , जाँच में जुटी पुलिस
मुज़फ़्फ़रपुर , विशाल कुमार। सिकन्दरपुर ओपी थाना क्षेत्र में स्थित जरदा फैक्ट्री वाली गली में 35 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति ने पंखे में कपड़ा के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना सिकन्दरपुर ओपी थाना को दिया जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया । परिजनों के आरोप है कि मृतक की अपनी ही पत्नी से ही आपस में विवाद चल रहा था जिसकी जांच कर कारणों के पड़ताल किया जा रहा है ।
फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिए हैं,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।