बिहटा में एक शख्स का मिला शव, हत्या की आशंका

बिहटा : कोरोना संकट में भी बिहार में अपराधियों का तांडव चरम पर है।वही पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी अपराधी वारदात को लगातर अंजाम देने में जुटे हुए हैं।पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहाँ ख़िरीमोड थाने के पिछे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति किसी छठीहार समारोह में शामिल होकर देर रात्रि को अपने घर लौट रहा था।मंगलवार की अल्हे सुबह गाँव के महिलाओं ने शौच जाते वक्त एक व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।जब शव मिलने की सूचना गाँव में फैली तो हडक़ंप मच गया।


वही मृतक व्यक्ति की पहचान श्री किशुन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र रामबहादुर मांझी, मेरा मुशहरी निवासी के रूप में की गयी है।परिजनों ने कहा कि हत्या कर शव को फेका गया।जहाँ शरीर पर ज़ख्मी के निशान है।वही पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है,साथ ही कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जारी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।पूरी घटना ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के टांडी गाँव की है।