सांस्कृतिक कार्यक्रम रणक्षेत्र में तबदील
औरंगाबाद । औरंगाबाद के नवनिर्मित पार्क के उद्घाटन समारोह के मौके पर चल रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम उस वक्त रणक्षेत्र में तबदील हो गया, जब सदर विधायक आनंद शंकर के समर्थकों तथा नगर परिषद के समर्थकों के बीच शुरू हुआ तु-तु में-में मारपीट में तबदील हो गया।
हंगामे को बढ़ता देख वहां मौजुद प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर हालात को किसी तरह शांत करवाया।
दरअसल, विधायक आनंद शंकर शहर के दानी बिगहा स्थित नवनिर्मित सतेन्द्र नारायण सिंहा पार्क के लोकार्पण समारोह में उन्हें निमंत्रण न दिये जाने से नाराज थे । यही वजह रही कि उनके समर्थकों का गुस्सा फुट पड़ा और पार्क परिसर में ही आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी होने लगी । इधर नगर परिषद के समर्थकों ने भी जबाबी नारेबाजी शुरू कर दी और मामला मारपीट तक जा पहुंचा । इस बीच जब दोनों पक्षों से बातचीत की गई तो दोनेां ने इसमें असमाजिक तत्वों के शामिल होने की बात कही ।इस बीच मौके पर चल रहे सांस्कृतिक आयोजन को पूरी तरह से बंद कर देना पड़ा।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र पाण्डेय