भाकपा नेता सत्यनारायण सिंह की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटना : बिहार में जानलेवा हो चुका कोरोना वायरस लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। कोरोना से संक्रमित भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की रविवार की देर रात पटना एम्स में मौत हो गयी है।

वह 78 साल के थे और खगड़िया जिले के मूल निवासी थे। वह खगड़िया जिले के चौथम से विधायक भी रहे थे। पार्टी की ओर से इंदु भूषण ने बताया कि कोरोना पाजिटिव होने के बाद पहले उनका इलाज रूबन हॉस्टिपल में कराया गया। लेकिन, सुधार नहीं होने पर 28 जुलाई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उनके निधन पर वाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है और कहा है कि उनके निधन से सभी को गहरा सदमा लगा है। भाकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा सत्यनारायण सिंह के निधन से वाम आंदोलन को भारी नुकसान हुआ है। सिंह का जीवन किसान, मजदूर आंदोलन के लिए समर्पित रहा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार राज्य कमेटी उनके निधन से काफी मर्माहत है। पार्टी उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares