सुगौली में कोरोना का कहर,वार्ड न० – 10 पूरी तरह सील

सुगौली । सुगौली प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दी जा रही है। डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी कहा जा रहा है। मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन लोगों के उपर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। काफी लोग बिना मास्क लगाए हुए घूम रहे हैं । कई इलाके में लोगों की संख्या अधिक हो रही है।थाना के सामने मांस के दुकानों पर भी खरीददारी में काफी लोग दूरी मेंटेन नहीं कर रहे हैं ।डब्ल्यू एच ओ के उस निर्देश की भी अवहेलना हो रही है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव जो लोग पाए गए हैं। उसमें अधिकांश लोग मांसाहारी भोजन करने वाले थे। शाकाहारी भोजन वालों पर कोरोना का प्रभाव अपेक्षाकृत शून्य के बराबर है।लेकिन लोग चार्वाक दर्शन को ही अपना रहे हैं जिसमें कर्ज लेकर के भी आनंद मनाने की बात कही गई है । उस दर्शन में यह भी कहा गया है कि जब मर ही जाना है तो क्यों नहीं कर्ज लेकर या जैसे तैसे भी सुख भोग करके मरा जाए। कोरोना चेतावनी के बावजूद भी तामसी भोजन की प्रवृत्ति लोगों में कम नहीं हो रही है। भीड़भाड़ वाले सब्जी मार्केट की भी स्थिति खराब है। जिसका बहुत ही बुरा परिणाम आ रहा है। वार्ड नंबर 10 में कई पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसलिए प्रशासन ने वार्ड नंबर 10 को सील कर दिया है। और वहां पर पोस्टर लगा दिया गया है। जिसमें सख्त चेतावनी दी गई है इसके अंदर प्रवेश ना करें, घरों में रहे । कई नागरिकों ने बताया कि लोगों के अंदर कारोना के प्रति बहुत भय नहीं रह गया है । लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे है ।

रिपोर्ट – श्याम किशोर सर्राफ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares