सीएम हाउस तक पहुंचा कोरोना,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी को हुआ कोरोना


Patna : कोरोना महामारी पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रही है। भारत कोरोना संक्रमण में विश्व भर में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में बड़ी खबर सीएम हाउस से आ रही है। सीएम नीतीश की भतीजी कोरोना संक्रमित बताई जा रही हैं। सीएम नीतीश की भतीजी को पटना एम्स में कल शाम में भर्ती कराया गया था। खबर की माने तो सीएम हाउस को सेनेटाइज किया गया है। परिवार के सभी सदस्य भी होम क्वारंटीन हो गए हैं।


बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को सिविल सर्जन की टीम द्वारा सीएम आवास में उनका सैंपल लिया गया था। आईजीआईएमएस की लैब में शनिवार रात सैंपल जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।


मुख्यमंत्री आवास से कुल 16 लोगों के सैंपल आईजीआईएमएस जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री आवास और उप मुख्यमंत्री आवास से जुड़े लोगों के सैंपल लिए गए थे। मालूम हो कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के साथ हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने भी अपनी जांच कराई थी।