कोरोना से सुरक्षा : साप्ताहिक सैनिटाइजेशन कर रहे कर्मी


नालंदा (बिहार) । गौरी शंकर प्रसाद । हरनौत प्रखंड की 17 पंचायतों में सभी सरकारी भवनों की साप्ताहिक सैनिटाइजेशन की जा रही है। इसी क्रम में आज थाना परिसर, प्रखंड परिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सैनिटाइज किया गया।


16 साल की टिकटॉकर सिया कक्कड़ ने की आत्महत्या – https://swarajbhartlive.com/16-year-old-ticketlocker-siya-kakkar-commits-suicide/
कार्य में शामिल सुपरवाइजर विक्की कुमार ने बताया कि एचवाई टेक कंपनी के माध्यम से प्रखंड में सभी सरकारी भवनों आदि को सैनिटाइज किया जाता है। राज्य सरकार के स्तर से यह काम कराया जा रहा है। वे पटना से आते हैं। पंचायतवार और फिर प्रखंड मुख्यालय में क्रमवार सैनिटाइजेशन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस फैलाव की रोकथाम है। सैनिटाइजर का छिड़काव गौरव, विपीन और सिकेन कुमार करते हैं।