पिपरा थाना में कोरोना का कहर, दस पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव


सुपौल । सुपौल जिले के पिपरा थाना परिसर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक पिपरा थाना में कार्यरत करीब दस पुलिसकर्मी व अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिब मिलने के कारण थाना में कार्यरत अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी में भी खौफ का आलम है।


वहीं, जो पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है। खास बात यह है कि पुलिस कर्मी और अधिकारी के कोरोना संक्रमण से थाना का महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। ताकि कोई भी कार्य प्रभावित न हो सके।
आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और उन्हें एहतियात बरतने, सोसल डिस्टेंस मेंटेन करने सहित अन्य सलाह दिए जा रहे हैं। ताकि संक्रमण अन्य लोगों तक नहीं पहुंचे। एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि थाना में कोई कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
रिपोर्ट – कुणाल कुमार