शहर के कई क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, डीएम, एसएसपी ने लिया जायजा

भागलपुर । बिहार के भागलपुर जिला में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना जांच रिपोर्ट प्रायः अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड प्रतिस्थापित कर रहा है। ऐसे में शहर के लालबाग कॉलोनी, हटिया रोड तिलकामांझी, कटहलबाड़ी, खंजरपुर सहित शहर के कई स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं आज कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, एसडीएम आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे।

मौके पर डीएम ने निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों से किसी भी परिस्थिति में बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। डीएम प्रणव कुमार ने सभी से गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना को हराने की बात कही। वहीं दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन में डीएम, एसएसपी ने मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों के समक्ष ड्रोन उड़ाकर क्षेत्र की निगरानी भी की।

रिपोर्ट – अरविंद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares