जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को झारखंड हज कमिटी का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर ढेर सारी बधाई – मो वसीम अंसारी


गया । झारखंड राज्य के जामताड़ा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को झारखंड हज कमिटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर गया के युवा समाजसेवी मो वसीम अंसारी ने दिया मोबारकबद और काफी आशा जताते हुए कहा के डॉ इरफान के एक संघर्षशील व समाज से जुड़े व्यक्ति हैं इसलिए वे हज यात्रियों की सुविधा में किसी तरह की कोताही नहीं होने देंगे और तो और हज भवन में आवश्यकता के अनुसार युवा वर्ग के लोगों को रोज़गार दिलाने में भी मददगार होंगे साबित अक्सर इनकी भावना रहती है सभी को लेकर चलना इसलिए आज इनके विरोध में किसी ने नामांकन नहीं किया जो काफी खुशी की बात है वहिं इसके खबर पाते ही गया ज़िला के बेला रेवाड़ा निवासी युवा मो वसीम अंसारी ने बधाई दिया।
रिपोर्ट – धीरज गुप्ता