भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पटना शहर के कार्यकर्ताओ ने पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बढाने के प्रस्ताव की प्रती जलायी और इस प्रस्ताव का विरोध किया!
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने इकट्ठा होकर इस प्रस्ताव के विरोध में नारे लगा रहे थे !इस प्रस्ताव की प्रती जलाने के पहले एक सभा हुई जिसे सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव रामलाला सिंह,पूर्व नगर पार्षद मोहन प्रसाद,जिला पार्षद अनन्त शर्मा,ने कहा की नगर निगम के स्थायी समिति का ये प्रस्ताव बिल्कुल ही जनविरोधी और जनता पर अनावश्यक बोझ बढाने वाला है! सभा को सम्वोधीत करते हुए पटना शहर संयोजक देवरतन प्रसाद,सह संयोजक जितेन्द्र कुमार,प्रमोद नन्दन ने कहा की नगर निगम नागरिकों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराता लेकिन जनता पर अनावश्यक बोझ लादने से बाज नहीं आता! एक तरफ इसके पार्षद,महापौर और पदाधिकारि लूट खसोट में लिप्त रहकर निगम का खजाना खाली करने का काम करते हैं और 15% का अप्रत्याशित टैक्स का प्रस्ताव लाकर जनता पर फालतू बोझ लादना चाहती है!इस विरोध प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन नेता अमरनाथ,सीपीआई के सुरेन्द्र कुमार,कृष्णा चौहान,छात्र नेत्री अर्चना के साथ ही अन्य लोग भी शामिल थे! सभा की अध्यक्षता मोहम्मद शब्बीर अहमद ने की! जितेन्द्र कुमार,मीडिया प्रभारी