कोरोना से सावधानी के बीच बारहवीं की जांच परीक्षा आरंभ।
मोकामाघाट स्थित आरएसएम रेलवे एडेड हाइस्कूल में बुधवार से बारहवीं की जांच परीक्षा आरम्भ हो गई।कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए विद्यालय में परीक्षा की व्यवस्था की गई है।विद्यालय की ओर से सभी छात्र/छात्राओं को मास्क पहन कर परीक्षा में आने का निर्देश दिया गया है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल मोगनी ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को भी मास्क पहनने और अन्य सावधानी बरतने को कहा।प्रधानाचार्य ने बताया कि गुरुवार 15 तारीख को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र,16 तारीख को प्रथम पाली में केमिस्ट्री जबकि द्वितीय पाली में हिस्ट्री,17 तारीख को प्रथम पाली में अंग्रेजी,19 तारीख को हिन्दी और 20 तारीख को द्वितीय पाली में साइकोलॉजी की परीक्षा होनी है।