मुज़फ़्फ़रपुर के औराई प्रखंड में रेडीमेड गारमेंट्स के क्लस्टर का किया गया है उद्घाटन

मुज्जफरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर जिला के औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत बाहर से आए हुए आगंतुक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मद्देनजर गठित क्लस्टर औराई रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग का ही उद्घाटन डीडीसी सुनील कुमार झा के द्वारा किया गया।डीडीसी ने कलस्टर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की है और वहां उपस्थित श्रमिकों

को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने ही राज्य में रोजगार के उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। इसे आप एक अवसर के रूप में लें और अपनी पूरी क्षमता एवं परिश्रम से इस कलस्टर को आगे बढ़ाते हुए इस उद्योग को लाभकारी बनाएं।उन्होंने कहा कि आगे और भी श्रमिक इससे जुड़ेंगे।आज उन्होंने उत्पाद की भी गुणवत्ता को उच्च कोटि का रखने की सलाह दी और इसे एक ब्रांड का रूप देने की भी बात कही।

रिपोर्ट – विशाल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares