23 को निश्चय संवाद की दो सभाएं करेंगे मुख्यमंत्री – आफाक


पटना । जनता दल ( यू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे अपने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 अक्टूबर को दो सभाएं करेंगे । जिसमें उनके साथ जनता दल ( यू 0 ) के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा शामिल होंगे । कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुये एन०डी०ए० समर्थित प्रत्याशियों द्वारा आयोजित निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री पटना से सासाराम एवं भागलपुर के लिए उड़ान भरेंगे । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने प्रेस – विज्ञप्ति के माध्यम से बताते हुआ कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिनांक 23 अक्टूबर को पहली सभा को रोहतास जिला अन्तर्गत सासाराम विधानसभा क्षेत्र के बियाडा सुअरा का मैदान , डेहरी , प्रखण्ड – डेहरी में संबोधित करेंगे । वहीं भागलपुर जिला अन्तर्गत भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के हवाई अड्डा का मैदान , भागलपुर में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे । उक्त आशय की जानकारी देते हुये अफाक खान ने निश्चय संवाद सभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने का आग्रह किया है ।
रिपोर्ट – मीनू राज