कैमूर के चैनपुर बसपा विधायक जमा खान जदयू में हुए शामिल

Chainpur BSP MLA of Kaimur, Jamaat Khan joins JDU

कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट

Kaimur : कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा से बसपा के विधायक मोहम्मद जमा खान ने जदयू का दामन थाम लिया है।शुक्रवार को पटना में मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर एक सादे समारोह में जमा खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समझ जदयू की सदस्यता ली। अटकले लगाई जा रही है कि जदयू में शामिल होने के बाद मंत्री पद मिल सकता है क्योंकि जदयू के कोटे से कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं है।ऐसे में पार्टी को एक मुस्लिम मंत्री मिल जाएंगे। इस संबंध में विधायक जमा खां से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता को मैंने विकास का वादा किया था,जनता ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ हमें अपना मत देख कर सदन तक भेजा है।तो मेरा भी दायित्व बनता है कि मैं क्षेत्र का समुचित विकास कर सकूं, इसके लिए मुझे सरकार में शामिल होकर विकास करना पड़े तो मुझे स्वीकार है।इसलिए मैं सरकार में शामिल हुआ हूं। जमा खान ने बताया कि जो गरीब कमजोर दलित हमारे साथ थे,मैं उनके साथ हमेशा रहूंगा। एक विधायक के तौर पर वह क्षेत्र का समुचित विकास नहीं कर पाते सरकार में शामिल होने के बाद क्षेत्र मे सिंचाई ,शिक्षा ,सड़क सहित हर क्षेत्र में अब विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares