कैमूर एसपी के निर्देश पर एनएच 2 पर चलाया जा रहा इंट्री माफिया के खिलाफ अभियान।एक इंट्री माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो भागने में सफल।

पिछले कुछ दिनों से एनएच 2 पर बालू लदे ओवरलोड ट्रक को यूपी-बिहार सीमा पार करवाने के नाम पर इंट्री माफिया प्रत्येक ट्रक चालकों से 4 हजार से 5 हजार रुपये अवैध रूप से वसूली कर रहे थे।इन इंट्री माफिया की पुलिस तलास कर रही थी जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही।कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने मोहनिया थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कई लोग बालू भड़े ट्रक पार कराने के नाम पर पैसे की उगाही कर रहे थे।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 2 अकोढ़ी के पास रोहतास की ओर से आने वाले ओवरलोड ट्रक चालकों से एक काले रंग की अल्टो कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार लोग पैसे की उगाही कर रहे हैं।सूचना मिलते ही मोहनिया थाना प्रभारी उदय भानु सिंह दल बल के साथ अकोढ़ी पहुंच गए। पुलिस को देखते ही कार में बैठा व्यक्ति निकलकर भागने लगा।जिसे खदेड़ कर पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा।इसी बीच मोटरसाइकिल छोड़ दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम प्रिंस कुमार बताया।जो रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के भटौली गाँव का रहने वाला है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम लोग इंट्री का काम करते हैं और हम पड़ोसी जिले के इंट्री माफिया के तालमेल में रहते हैं।जब हमारे जिले में हमारे ऊपर केस हो जाता है तो हम दूसरे के जिले में प्रवेश कर जाते हैं और अपना काम करते हैं।उसने बताया कि प्रत्येक 20 किलोमीटर पर हमारे आदमी रहते हैं और लोकेशन के आधार पर एक्टिविटी चेंज होने पर गाड़ियों को निकलवा लेते हैं।उसने अपने फरार दोनों सहयोगियों के नाम भी बताया है।

(कैमूर से विवेक सिन्हा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares