मुजफ्फरपुर में डूबने से दो सगी बहन सहित तीन बच्चियों की मौत, गांव में मचा कोहराम।
मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा क्षेत्र में दो सगी बहन सहित 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी है। इस घटना से परिवार के साथ ही गाँव में भी कोहराम मच गया है। सभी बच्चीयां जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के बाजीबुजुर्ग गांव की रहने वाली थी। एक दुसरे को बचाने के क्रम में दो सगी बहन समेत तीन बच्चीयों की मौत हो गयी।
इस घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी थी ये बताया गया है कि एक बच्ची बकरी के लिए पत्ता तोड़ने गयी थी अचानक पांव फिसलने से जब वो डुबने लगी तो दोनों लड़की एक दूसरे को बचाने लगी इसी दौरान तीनों डुब गयी और सभी की मौत हो गई है।मृतक बच्चियों की पहचान काफी मेहनत मशक्कत के बाद तीनों लड़कियों को निकाला गया और लेकिन बाहर निकालने के बाद देखा गया तो तीनों की मौत हो चुकी है।वही मरने वालों में गांव निवासी स्वर्गीय छोटेलाल साह की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में जबकि दूसरी 13 वर्षीय पुत्री रंजनी कुमारी और स्वर्गीय प्रदीप साह की 17 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी का नाम शामिल है।पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- विशाल कुमार