बसंतपुर के कन्हौली मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत
Brother and sister killed in road accident near Kanhauli turn of Basantpur


बसन्तपुर – सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र कन्हौली मोड़ के समीप बाइक सवार दो चचेरे भाई बहन को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने रौद कर फरार हो गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के सारेया श्रीकांत निवासी ऑसम उद्दीन मिया की 16 वर्षीय पुत्री रेशमा खातून और चचेरा भाई 18 वर्षीय मुर्शीद आलम के साथ मैट्रिक का अंकपत्र लेने के लिए उच्च विद्यालय समरदह अपने स्कूटी से गए हुए थे । लौटने के क्रम में कन्हौली नहर के समीप सिवान के तरफ से तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दोनों भाई बहन की घटनास्थल पर मौत हो गई, तो वही पिकअप के ड्राइवर मौके से फरार हो गया इस भीषण घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे दोनों तरफ के गाड़ियों की लंबी कतार लग गया। इधर जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को लगी तो बसंतपुर सीईओ सुनील कुमार और बसंतपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया, और मामला के तफ्तीश में जुट गए हैं।