ब्रेकिंग न्यूज : सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत
वैशाली : इस वक्त की बड़ी खबर लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज हजीपुर मार्ग में एक 25 वर्षीय युवक की ट्रक से कुचलकर मौत। मृतक पोझियां गांव के वार्ड 17 का पूर्व सैनिक बच्चा प्रभाकर का इकलौता बेटा विक्की कुमार था, जो पोझियां से अपने बाइक से हजीपुर जा रहा था। इसी बीच नामिडीह डॉल्फिन लाइन होटल के समीप लालगंज से हजीपुर की तरफ जा रही ट्रक ने कुचल डाला।
मौके पर पहुंची लालगंज थाना पर की पुलिश को शव ले जाने से रोका और वरीय प्रसाशन को बुलाने की मांग की और मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।