Breaking news: राजधानी पटना में लगी भीषण आग, आसपास के मोहल्ले में मचा हड़कंप
Breaking news: A fierce fire broke out in the capital Patna, creating a stir in the nearby mohalla


Patna : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बिल्डिंग में आग लगी की भीषण घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।


यह घटना पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोर के पास 5 मंजिली इमारत में भीषण आगजनी की घटना हुई है जिसे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है।


अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लग गई है बहरहाल आगजनी की यह भीषण घटना किन कारणों से हुई है अभी यह नहीं पता चल सका है खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास में फायर कर्मी लगे हुए हैं।


रिपोर्ट – स्वेता मेहता