BPSC 67वीं का एडमिट कार्ड जारी, 8 मई को होगा PRELIMS EXAM, यहां से DOWNLOAD करें ADMIT CARD

BPSC 67TH PRELIMS ADMIT CARD : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. Bihar Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट (official website) bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड (Admit Card 2022) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.

Bihar Public Service Commission की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card 2022) जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 67वीं के लिए आवेदन किया है. वे इस वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही एडमिट कार्ड के जरिये परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं.

बीपीएससी द्वारा 11 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार, बीपीएससी 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अगले महीने 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जायेगा. यानी कि परीक्षा में अब महज दो हफ्ते का समय बचा है. इसके लिए अभ्यर्थियों को पूरी मेहनत करनी होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीपीएससी ने 67वें प्रिलिम्स के आयोजन के लिए बिहार राज्य के 38 जिलों में कुल 1083 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 6.30 लाख उम्मीदवार सम्मिलित होंगे, जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 1.82 लाख है. प्रारंभिक परीक्षा कुल 555 पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए हो रहा है.

आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले 7 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन जवाहर नवोदय विद्यालय और सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं के साथ डेट क्लैश के चलते तारीख एक दिन आगे बढ़ाई गई थी, जिसके लिए बीपीएससी द्वारा एडमिट कार्ड 2022 जारी किए जा रहे हैं. इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मेन्स के बाद इंटरव्यू राउंड होता है. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

BPSC 67th Admit Card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड –

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर e-Admit Cards पर क्लिक करें.
अब Download BPSC 67th Pre Exam Admit Card 2022 के लिंक पर जाएं.
यहां admit card के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.

इन पदों पर होगी भर्तियां –

बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम और एडीएम (Bihar Administrative Service)- 88

राज्य कर सहायक आयुक्त (Bihar Financial Service)- 21

अवर निर्वाचन पदाधिकारी (Bihar Election Service)- 04

बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग (Bihar Education Service)- 12

नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी (Bihar Planning Service)- 02

श्रम अधीक्षक (Bihar Labor Service)- 02

जिला अंकेक्षक पदाधिकारी (Bihar Co-operative Audit Service)- 05

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा (Bihar Social Security Service)- 12

सहायक निदेशक बाल संरक्षण (Service Social Welfare Department)- 04

सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग- 52

ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 133

नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 110

राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष- 36

आपूर्ति निरीक्षक- 04

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 18

प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी- 52

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares