BPSC पेपर लीक मामले में सेंटर सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार, EOU ने अबतक कई को दबोचा

Patna : बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक शख्स को गया से गिरफ्तार किया है। इस मामले में EOU अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित SIT की टीम ने जांच के दौरान गया के डेल्हा स्थित रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज के केंद्राधीक्षक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स ने EOU के समक्ष अपने अपराध को स्वीकार किया है।

आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक गिरफ्तार शक्ति कुमार ने बताया है कि उसने BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्नपत्र को मोबाइल एप के जरिए स्कैन कर कपिलदेव नामक व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था और प्रश्नपत्र लीक किया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शक्ति कुमार डेल्हा में किराए के मकान में चलने वाले रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज का प्रिंसीपल है। इस कॉलेज की मान्यता साल 2018 में समाप्त हो चुकी है। बावजूद यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर पड़ता रहा है।

बीते 8 जून को बीपीएससी द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर इस कॉलेज में पड़ा था। SIT की टीम ने जांच के दौरान इस कॉलेज में छापेमारी कर कई दस्तावेजों को बरामद किया है। फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की टीम गिरफ्तार शक्ति कुमार से पूछताछ में जुटी है। बता दें कि इस मामले में आर्थिक अपराध इलाई की टीम कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares