मुज़फ़्फ़रपुर में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, वारदात से पूरे इलाके में सनसनी

मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल पंचायत के गांव संगवारी निवासी प्रिंस खैनी वाले के करीब 35 वर्षीय भाई दिलीप राय का शव एक पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है। जिसके बाद से पूरे ही इलाके में हड़कम्प मच गया और शव को देखने के लिए आसपास के ग्रमीणों लोगों का भीड़ शव को देखने उमड़ पड़ा।इसकी जानकारी के बाद से फिर स्थानीय लोगों ने कटरा पुलिस को जानकारी दिया है।हत्या की भी आशंका स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जताई जा रही है और वही लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र के ही इस कौशल पंचायत में यह तीसरी घटना हैं।


वहीं इस घटना की जाँच करने पहुंची स्थानीय कटरा थाना के पुलिस टीम ने उक्त के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दिया और ग्रामीणों ने कहा कि जब तक वरीय पदाधिकारी नहीं आ जाता है तब तक शव यहां से नहीं उठेगी।घटना के कारणों को लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और ग्रमीणों को भी समझा बुझाने का काम मे लग गई है।
रिपोर्ट – विशाल कुमार